काशीपुर। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य कर विभाग के अन्तर्गत “बिल लाओ इनाम पाओ” योजना के अन्तर्गत माह नवम्बर 2022 हेतु चुने गए विजेताओं को कुण्डेश्वरी, एस्काॅर्ट फाॅर्म स्थित राज्य कर कार्यालय में आज ईनाम वितरण किया गया। ईनाम पाने वाले विजेताओं में 14 विजेताओं को स्मार्ट फोन, 7 विजेताओं को स्मार्ट वाॅच व 10 विजेताओं को ईयर पाॅड का वितरण किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि यह योजना जनता को खरीदारी के समय बिल प्राप्त करने के लिए उत्साहित करने के लिए लागू की गयी है। पुरस्कार वितरण में आरएल वर्मा संयुक्त आयुक्त, अरविन्द प्रताप सिंह उपायुक्त, ज्ञान चन्द उपायुक्त, सुश्री प्रियंका सहायक आयुक्त, जगत अधिकारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, मयंक जोशी प्रशासनिक अधिकारी, मौ.आरिफ, प्रशासनिक अधिकारी तथा टैक्स बार एसोसिएशन से संजीव शर्मा अध्यक्ष, विकास वर्मा सचिव, मयंक गुप्ता, विवेक जैन व स्वतंत्र नवीन उपस्थित रहे।