काशीपुर पहुँची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का हुआ जोरदार स्वागत, मीडिया से हुई मुखातिब

काशीपुर(काशीभूमि ब्यूरो)। उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के आज काशीपुर पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा नेता उदित अग्रवाल के घर पर विधानसभा अध्यक्ष अपने तय कार्यक्रम से करीब डेढ़ घण्टे लेट पहुँची, पत्रकारों ने जब उनसे देहरादून में धरने पर बैठे युवा बेरोजगारों पर लाठीचार्ज को लेकर प्रश्न पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे इसका संज्ञान नही है, इतनी जल्दी भी हम नौजवानों को भी हताश नही होना चाहिये, सरकार उनके लिये है, उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिये है, सभी प्रयासरत है कि ज्यादा से ज्यादा नौकरी प्रदेश में आएं और सभी को नौकरी मिले। काशीपुर पहुँचने पर उनका स्वागत करने वालों में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर ऊषा चौधरी, गजराज बिष्ट, दीपक अग्रवाल मेंथा, दीपक बाली, सीमा चौहान, रवि पाल, राजदीपिका मधुर, सुधा शर्मा, आशीष गुप्ता,कामिनी गुप्ता, कमल हुनडा, लवीश अरोरा, राजकुमार यादव, सर्वेश शर्मा, मुकेश जोशी, मनोज जग्गा, कुलवंत रंधावा, मनोज जग्गा, राजकुमार चौहान, बीड़ी कंडवाल, राजकुमार चौहान, रिकी पोंटिंग, राहुल पेगिया, शक्ति अग्रवाल, सचिन पेगिया, आदि मौजूद रहे।