युवा नेता गगन काम्बोज के साथ लाखों की धोखाधड़ी, कराया मुकदमा दर्ज, पढ़िये क्या है मामला

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। काशीपुर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके युवा नेता गगन कंबोज के साथ लाखों की धोखाधड़ी होने का मामला प्रकाश में आया है युवा नेता द्वारा काशीपुर कोतवाली में दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है ।गगन कंबोज ने काशीपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने वर्ष 2019 में मुन्ने खां से एक रिवर ट्रेनिंग /खनन पट्टा जो कि हरिद्वार के ग्राम रायपुर रायघटी परगना ज्वालापुर क्षेत्र में है खनन कार्य हेतु ली थी। जिसमे वह साढ़े बारह प्रतिशत जबकि फय्याज भी साढ़े बारह प्रतिशत के पार्टनर थे। यह तय हुआ कि उक्त आराजी /खनन पट्टे में प्रार्थी को खनन कार्य चलते रहने तक साढ़े बारह लाख देने के एवज में कार्य करने की अनुमति होगी। इसी के चलते गगन काम्बोज ने अपने खाते से छह लाख जबकि अपने भाई सूरज काम्बोज से नकद निकलवाकर पाँच लाख दिए तथा डेढ़ लाख अपने बुआ के बेटे से लेकर नकद दिए। इस दौरान कुछ दिन खनन कार्य करने के उपरांत खनन बन्द हो गया। इस दौरान खनन कार्य से आये पैसे भी मुन्नू खा ने रख लिए। पट्टे की परमिशन आठ दिन की थी उसे आगे बढ़वाने की बात मुन्ने खा द्वारा कही गई परन्तु परमिशन नही मिलने के बाद जब उक्त दी गई रकम वापिस मांगी गई तो वह आग बबूला हो गया और बोला कि एक लाख और दोगे तो परमिशन दिलवा दूंगा। एक लाख देने के बाबजूद आज तक कोई परमिशन नही दिलवाई गई, इतना ही नही बार बार कहने पर भी उक्त व्यक्ति द्वारा सादे तेरह लाख रुपये नही लौटाया जा रहा है। पैसा मांगने पर गाली गलौच व धमकी दी गई । युवा नेता ने काशीपुर पुलिस को उक्त मामले में उसके संग धोखाधड़ी किये जाने की तहरीर सौपी है। काशीपुर पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।