द्रोणासागर टीले पर लगी भयंकर आग, फायर बिग्रेड कर्मियों ने पाया काबू, देखिये वीडियो

काशीपुर(काशीभूमि ब्यूरो)। पुरातत्व विभाग के अधीन द्रोणासागर टीले में पर अचानक आग की लपटें उठने लगी। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया इससे पहले की आग रिहायशी इलाके की तरफ बढ़ती मौके पर पहुँची फायर बिग्रेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, फायर ब्रिगेड अधिकारी खीमानन्द नें बताया कि सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुँची और करीब आधा घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद काबू पा लिया गया। टीले पर मौजूद झाड़ियों में आग लगने से ज्यादा नुकसान नही हुआ है।