
काशीपुर(काशीभूमि ब्यूरो)। आरओबी निर्माण के चलते अब रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर के भाग का निर्माण होना है। इसी के चलते बीती 1 फरवरी से आगामी 105 दिन के लिये एमपी चौक से बाजपुर रोड पर रेलवे क्रोसिंग पर पूर्णतः आवाजाही को बंद रखा गया है। ऐसे मे काशीपुर वासियों को जाम से रूबरू न होना पड़े इसके लिये काशीपुर पुलिस नें पूरी ताकत झोंक दी है। इसके लिये ज्ञानार्थी मीडिया चौराहे पर मौजूद गड्डो को भरवाने के लिये निगम से कई बार मौखिक रूप से लगाई गई गुहार को जब निगम नें अनसुनी की तो पुलिस को खुद ही इन गड्डो को भरवाने के लिये आगे आना पड़ा। आखिरकार आज पुलिस की देखरेख में यह गड्ढे भरे गए, सवाल यह है कि क्या काशीपुर वासियों को सुविधा मिले इसकी चिंता केवल एक ही विभाग को करनी है या सभी को आगे आना होगा।