
काशीपुर( काशीभूमि ब्यूरो) नगर निगम काशीपुर नगर के एमपी चौक पर 125 फिट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज लगाने जा रहा है। इसको लेकर निगम द्वारा महाराणा प्रताप की मूर्ति के सामने का स्थान चयन किया गया है। आज क्षत्रिय महासभा से जुड़े पदाधिकारियों नें राष्ट्रीय ध्वज को अन्य किसी स्थान पर लगाये जाने की मांग करते हुए एमपी चौक पर पहुँची मेयर उषा चौधरी मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय से वार्ता की। आखिरकार वार्ता के उपरांत एमपी चौक पर मूर्ति के सामने कुछ दूरी पर ही राष्ट्रीय ध्वज को लगाए जाने पर सहमति बन गई।साथ ही यह तय हुआ कि ध्वज व मूर्ति के मध्य निगम सौन्दर्यकरण कराएगा, देखिये वीडियो