
काशीपुर( काशीभूमि ब्यूरो)। आगामी 19 फरवरी को यदि आप कही जाने की सोच रहे है तो रुक जाइये। क्योंकि यह दिन काशीपुर वासियों के लिये यादगार साबित होने जा रहा है। दरअसल अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा (रजि) महिला प्रकोष्ठ द्वारा आगामी 19 फरवरी को अग्रवाल सभा काशीपुर में उत्सव रासरंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष एड प्रियंका अग्रवाल नें बताया कि इस कार्यक्रम में महिलाओं एवम बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की जाएंगी साथ ही इस दौरान कुछ प्रतियोगिताएं जिनमें राधा- कृष्ण, मीरा- गिरधर, शिव- पार्वती व अन्य धार्मिक चरित्र के प्रेम के प्रेम को दर्शाते हुए नृत्य नाटिका प्रतियोगिता, जूनियर वर्ग ( 2 वर्ष से 7 वर्ष) सीनियर वर्ग ( 8 वर्ष से 15 वर्ष ) श्रीमद्भागवत कथा से सम्बंधित प्रश्न कार्यक्रम के दौरान पूछे जाएंगे। कार्यक्रम 19 फरवरी को दोपहर दो बजे से शुरू होगा।
कार्यक्रम की रूपरेखा पर हुई चर्चा
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा (रजि) महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारियों नें एक बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री रश्मि मित्तल, प्रदेश संगठन मंत्री भावना अग्रवाल, जिलाध्यक्ष दीप्ति अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल, राखी अग्रवाल मौजूद रही।