काशीपुर में यह हो क्या रहा है! आरओबी निर्माण के दौरान फाउंडेशन के लिये खोदा गया गड्डा बना गहरा तालाब, बुजुर्ग गिरा, बमुश्किल बची जान, देखिये वीडियो..

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। बहुप्रतीक्षित आरओबी के रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर का भाग यानी वो स्ट्रिंग ग्रिडर ब्रिज के निर्माण का काम शुरू हो गया है। आवाजाही पूर्णतः बन्द रहे इसको लेकर रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर बेरिकेटिंग की गई है। बाबजूद लोगों की आवाजहि जारी है। इसी बीच फाउंडेशन के लिये बनाये गए गड्ढे में पानी का भराव होने से बना तालाब लोगों के लिये मुसीबत बन रहा है, आज देर सायं मुरादाबाद से काशीपुर आये एक बुजुर्ग इस तालाब रूपी गड्ढे में तब गिर गए जब वह वेरिकेटिंग क्रोस कर रास्ता पार करने का प्रयास कर रहे थे। वो तो गनीमत रही कि वहां महेशपुरा निवासी अकबर व लखीमपुर खीरी निवासी गुर्री मौजूद थे जिन्होंने तत्काल बुजुर्ग को गड्ढे से बाहर निकाला, अभी इस घटना को घटे चंद मिनट ही हुए थे कि कवि नगर का रहने वाला कपिल अपनी बाइक समेत बेरिकेटिंग से टकरा कर चोटिल हो गया। ऐसे न जाने कितने लोग जान जोखिम में डाल इस तरफ जबरन आवाजहि कर रहे है। अब जबकि आने वाले दिनों में यहां कार्य बृहद रूप में होना शुरू हो जाएगा उससे पूर्व प्रशासन द्वारा यदि सुरक्षा के मद्देनजर कोई योजना नही बनाई गई तो बड़ी घटना घट सकती है।

एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने घटना को गम्भीरता से लिया

सिटी न्यूज काशीपुर पर लाइव कवरेज देखने के उपरांत एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने मामले को गम्भीरता से लिया है। उन्होंने तत्काल बेरिकेटिंग को सही तरीके से लगाने के निर्देश दिए है