घर के अंदर दीवान बेड में मिले शव का मामला, पुलिस खुलासे के करीब पहुँची, कल हो सकता है खुलासा

काशीपुर( काशीभूमि ब्यूरो)। प्रतापपुर में पुलिस चौकी के निकट एक निर्माणाधीन कालोनी में बने मकान के अंदर स्थित दीवान बेड में मिली लाश के बाद उसकी पहचान गृह स्वामी मुकेश के रूप में हुई तो पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई, आखिर कार पुलिस के हाथ कुछ ऐसे सबूत लगे कि पुलिस अब खुलासे के करीब पहुँच गई है। सूत्रों की मानें तो कल पुलिस इसका खुलासा कर सकती है।