
काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। निकटवर्ती ग्राम प्रतापपुर में एक निर्माणाधीन कॉलोनी में बने मकान के अंदर दीवान बेड को जब पुलिस ने खोल कर देखा तो उसमें पड़ी लाश देखकर सत्र रह गई। लाश लगभग चार पांच दिन पुरानी थी जिसकी पहचान गृह स्वामी मुकेश के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टतया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। निकटवर्ती ग्राम प्रतापपुर में पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर एक कॉलोनी का निर्माण हो रहा है, इस कॉलोनी में मुरादाबाद के रहने वाले मुकेश ने कुछ समय पहले अपना मकान बनाया था। मुकेश ट्रांसपोर्ट के व्यापार से जुड़ा था आज सुबह किसी ने पुलिस को सूचना दी उसके बंद पड़े मकान से बदबू आ रही है जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान का ताला तोड़ अंदर जाकर देखा तो दीवान बेड के अंदर उसकी लाश मिली । एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया मृतक मुरादाबाद का रहने वाला था वह यहां ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय में ब्रोकर का काम करता था। 2 वर्ष पूर्व उसकी पत्नी व बच्चे उससे अनबन की वजह से अलग हो गए थे,उसके बाद मृतक कभी यहां तो कभी मुरादाबाद रहने लगा था वह शराब पीने का आदी था । पुलिस के अनुसार मृतक ने हाल ही में अपने घर पर दो युवकों को रखा था जो सरकारी ठेकेदार के अंदर में कार्य कर रहे थे । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।