घंटों की बिजली कटौती से काशीपुर के लोग हुए परेशान

काशीपुर(काशीभूमि)। कई घंटे तक लोगों को काशीपुर शहर और देहात क्षेत्र में बिजली नहीं मिल पाने से लोग हलकान नजर आ रहे है। बिजली न आने से लोगों के कई घंटों तक काम धंधे ठप रहे। इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल कर थोड़ी राहत पाने के लिए टहलते नजर आए।दरअसल प्रदेश में काफी समय से बिजली संकट गहराया हुआ है। काशीपुर में दो दिन से औसत दो से चार घंटे की एक साथ कटौती हो रही है। आज एक बार फिर दोपहर करीब चार बजे के आसपास शहर के बिजलीघर बंद हो गए। इस दौरान कई घंटे तक लोगों को बिना बिजली के ही रहना पड रहा है। काशीपुर के विभिन्न उपभोक्ताओं ने बताया कि रोजाना रोस्टिंग के चलते घरेलू और व्यवसायिक काम नहीं हो पा रहे हैं। उधर दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नें काशीपुर में उधोगपतियों से वार्ता के दौरान विधुत कटौती नही किये जाने की बात कही थी ।