काशीपुर में घटी विभत्स घटना, मालिक को बैल ने पटक पटक कर मार डाला, देखिये वीडियो…

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। काशीपुर के निकटवर्ती ग्राम शिवलाल पुर अमर झंडा के निकट एक खेत मे चारा लेने गए एक मालिक को उसी के बैल ने पटक पटक कर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने उन्हें बचाने के लिये भरसक प्रयास किया। परन्तु बचा नही पाए। घटना निकटवर्ती ग्राम शिवलालपुर अमर झंडा के निकट बहल पेपर मिल के पास एक खेत की है जहां आज दोपहर लगभग तीन बजे शिवलाल अमर झंडा निवासी 60 वर्षीय राम सिंह पुत्र टुंडा सिंह अपनी पत्नी के साथ अपनी बुग्गी से चारा लेने आए थे। उन्होंने अपनी बुग्गी से पालतू बैल को अलग कर उसे खेत मे चारा खाने के लिये छोड़ दिया। तभी बैल बिगड़ गया और राम सिंह पर हमला कर दिया और पटक पटक कर मार डाला, सूचना मिलते ही ग्रामीण ट्रेक्टर लेकर मौके पर पहुँच गए परन्तु तब तक बैल नें राम सिंह को मौत के घाट उतार दिया था। सूचना मिलने तहसीलदार युसूफ अली, पैगा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उधर ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त था। ग्रामीणों का कहना था कि ऐसे में जब आप यह बैल खुला घूम रहा है तो किसी ना किसी की जान आफत में पड़ सकती है ।