
काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)।नगर की देवभूमि पर्वतीय महासभा की नई कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष समेत सात पदों के लिए चुनाव आगामी 12 मार्च को होगा ।आज चुनाव अधिकारियों ने कार्यक्रम घोषित कर दिया है, चुनाव की सभी प्रक्रियाएं कुर्मांचल कॉलोनी स्थित देवभूमि पर्वतीय महासभा में होंगी । चुनाव अधिकारी दीपक कांडपाल और भुवन नौटियाल ने बताया 10 फरवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन, 11 फरवरी को आपत्ति, निराकरण, और 12 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 फरवरी को नामांकन पत्रों की बिक्री सुबह दस बजे से तीन बजे तक होगी। जबकि नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 26 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगी। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच तथा प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 27 फरवरी को सुबह दस बजे से दो बजे तक आपत्तियों का निराकरण कर वैद्य प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी। 5 मार्च को नाम वापसी और 12 मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा तीन बजे से मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।