काशीपुरवासियों को जाम से न जूझना पड़े, यही सोच खुद पैदल निकल पड़े एसपी सिटी अभय प्रताप, यातायात प्लान का खाका तैयार, यह है नई व्यवस्था….

(पटेल नगर मार्ग पर दुकानदारों को दिशा निर्देश देते एसपी सिटी: छाया रिंकू राशिम)

काशीपुर( काशीभूमि ब्यूरो)। आखिरकार लंबी प्रतीक्षा के बाद वह दिन आ ही गया जब काशीपुर के बाजपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन आरओबी के बो स्ट्रिंग गिराडर ब्रिज की लॉन्चिंग की जानी है। इसको लेकर जिलाधिकारी उधमसिंह नगर द्वारा बीते रोज यानी 1 फरवरी से आगामी 105 दिन हेतु रेलवे क्रॉसिंग पर आवाजाही बन्द रखने की अनुमति दी है। चार चरणों मे होने वाले इस कार्य की शुरुआत आज से हो जाएगी। इस दौरान यातायात का सारा लोड काशीपुर के चीमा चौराहे पर आ जायेगा। काशीपुरवासियों को जाम से न जूझना पड़े इसी को लेकर एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह बीती रात्रि स्वयं नगर के एमपी चौक से पैदल निकल पड़े, इस दौरान सीपीयू टीम के प्रभारी जसवंत सिंह, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत सिद्दु समेत मीडिया कर्मी मौजूद रहे। यह तय किया गया कि रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर बेरिकेटिंग कर सभी वाहनों की आवाजाही को पूर्णतः बन्द किया जाएगा। रोडवेज की बसें निर्माणाधीन आरओबी की सर्विस रोड का प्रयोग कर ही बस स्टैंड में आएगी। चूंकि इस दौरान यातायात का लोड पटेल नगर रोड पर पड़ सकता है इसी को लेकर इस मार्ग पर दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वह सड़क मार्ग पर वाहनों की पार्किंग न करें। पटेल नगर मार्ग पर अवैध रूप से लग रहे टैक्सी स्टैंड को हटाए जाने के साथ ही ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज चौराहे से चीमा चौराहे तक ई रिक्शा प्रतिबंधित कर दी गई है। इतना ही नही चीमा चौराहे से बाजपुर रोड जाने के लिये चौपहिया कार इत्यादि को पटेल नगर मार्ग का प्रयोग वर्जित होगा वह जसपुर खुर्द मार्ग का प्रयोग कर बाजपुर रोड पर जाएंगे, ज्ञानार्थी मीडिया चौराहे के आसपास कोई भी फड़ या ठेला नही लगाया जाएगा। एसपी सिटी अभय सिंह नें कहा कि काशीपुर की जनता का सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने जनता से अपील की कि वह अति आवश्यक कार्य होने पर ही नगर क्षेत्र में कार से आवाजाही करें। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस, सीपीयू टीम को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए है। जगह जगह बोर्ड के माध्यम से सड़कों के दिशा निर्देश लगाए गए है। यदि कोई वाहन स्वामी उलग्घन करता पाया गया तो चालानी कार्यवाही की जाएगी।