काशीपुर के काली बस्ती में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में महिला की मौत, कई घायल…

काशीपुर ( काशीभूमि ब्युरो)। नगर की हजरतनगर काली बस्ती में दो पड़ोसियों के मध्य हुए विवाद में एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई अन्य महिलाएं घायल हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में ले लिया है और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है, विवाद किस कारण हुआ यह अभी अज्ञात है। उधर इस मामले में पुलिस का साफ कहना है कि तहरीर मिलने के उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी, राजकीय चिकित्सालय में घायल अवस्था मे पहुँची इदुलनिशा पत्नी फईम ने जानकारी दी कि घटना करीब 5 बजे की है। वह मोहल्ला अली खां के हजरत नगर स्थित काली बस्ती में उसके पति फईम फेरी लगाने का कार्य करता है । आज घर पर वह उसकी 55 वर्षीय सास रफीकन, ननद नाजनीन और खातुन अकेली थी कि इसी दौरान उसके पड़ोसी चार लोग उसके घर मे घुस आये और मारपीट करने लगे इस दौरान उनकी सास गिर पड़ी जिनकी मौके पर मौत हो गई, मारपीट में मौजूद तीनों महिलाओं को भी मामूली चोट आई है। उधर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।