पंडित गोबिंद बल्लभ पंत कॉलेज का यह मामला पहुँचा कोतवाली, जानिये क्या है मामला…

काशीपुर ( काशीभूमि ब्यूरो)। काशीपुर के प्रतिष्ठित पंडित गोबिंद बल्लभ पंत कॉलेज की अलमारी से रजिस्टर एवम अन्य गोपनीय दस्तावेज गुम हो गए। कॉलेज के प्रबंधक ने काशीपुर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। उधर प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक की भूमिका भी इस मामले में संदेह के घेरे में आ गई है। आज गोविन्द बल्लभ पन्त शिक्षा समिति के अध्यक्ष एस के शर्मा ने काशीपुर कोतवाली में दस्तावेज गुम होने को लेकर एक तहरीर दी है। तहरीर में बताया गया है कि जून 2022 के ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान गृह परीक्षा से सम्बन्धित अलमारी को कक्ष में चल रहे मरम्मत कार्य के कारण एक कक्ष से दूसरे कक्ष में अलमारी को स्थानान्तरित करने के दौरान अलमारी में रखे रजिस्टर एवं अन्य गोपनीय दस्तावेज कहीं गुम हो गये। रजिस्टर के सम्बन्ध में विद्यालय के सभी कर्मचारियों से पूछताछ कर ली है परन्तु किसी को भी उक्त रजिस्टर के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी नहीं है । इस सनसनीखेज़ मामले में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी, काशीपुर तथा प्रधानाचार्य पं०गो०ब०पन्त इण्टर कालेज को गुम हुये कागजात तथा अन्य दस्तावेज खोजने एवं नहीं मिलने की स्थिति में तत्काल नियमानुसार प्राथमीकि दर्ज कराने हेतु निर्देश दिए गए थे। जिस पर शिक्षा समिति के अध्यक्ष की ओर से कोतवाली में तहरीर दे दी गई है।