चार दिन के रेलवे क्रॉसिंग बन्द में छुट रहे पसीने, काशीपुर पुलिस को बनाना होगा नए सिरे से नगर का यातायात प्लान ( विशेष कवरेज)

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। नगर के बाजपुर रोड स्थित प्रिया माल के निकट रेलवे क्रॉसिंग पर बीती 28 जनवरी से मरम्मत कार्य के चलते चार दिन यानी 28 जनवरी से 31 जनवरी तक सुबह 8 बजे से सायं छह बजे तक रेलवे क्रॉसिंग बन्द है, ऐसे में काशीपुर की यातायात व्यवस्था का पूरा लोड चीमा चौराहे पर आ गया है। यही वजह है कि सीपीयू से लेकर ट्रैफिक पुलिस काशीपुर में जाम न लगने पाए इसको लेकर दिन रात एक किये हुए है, बाबजूद दिन में कई बार जाम की स्थिति बन जाती है, इस जाम को खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट रहे है। ऐसे में आगामी दिनों में आरओबी निर्माण के लिये यही रेलवे क्रॉसिंग को कई दिनों तक बन्द करने की परमिशन मांगी गई है , ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या काशीपुर पुलिस ने इसको लेकर कोई यातायात प्लान तैयार किया है । यदि नही तो समझिये काशीपुर वालों को जाम के झाम से घण्टों रूबरू होना पड़ सकता है। यहाँ बता दें कि बाजपुर रोड पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के बन्द होने पर सारा यातायात बोझ पटेल नगर स्थित संकुचे मार्ग पर आ जाता है। इस मार्ग पर दुकानों के बाहर वाहन खड़े होने से रोजाना जाम लगा रहता है, इसके अतिरिक्त इसी मार्ग पर अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड संचालित हो रहा है जिसके वजह से जाम लगा रहता है, साथ ही पुरानी मंडी मोड़ पर लगने वाले ठेले भी इस जाम में कारण बन रहे है, यदि समय रहते काशीपुर पुलिस व प्रशासन ने कोई सुचारू प्लान नही बनाया तो काशीपुर वासियों को जाम के झाम से रूबरू होना पड़ सकता है।

अवैध रूप से संचालित हो रहा टैक्सी स्टैंडका

शीपुर के पटेल नगर मार्ग पर अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड संचालित हो रहा है इस टेक्सी स्टैंड पर खड़ी होने वाली कारो में अधिकतर कार निजी होती है यानी जमकर राजस्व को चुना लगाया जाता है। ऐसा नही है कि इस बाबत एआरटीओ काशीपुर को जानकारी नही है, लेकिन वह सब कुछ देखते हुए भी चुप रहते है।