
काशीपुर (विकास गुप्ता)। बीते रोज काशीपुर में बागेश्वर धाम महाराज के समर्थन में निकली ध्वज यात्रा काशीपुर ही नही अपितु पूरे प्रदेश में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो गई। इस दौरान उमड़े जनसैलाब से यह सिद्ध हो गया कि 2023 व 2024 में होने वाले चुनावों में इस यात्रा का असर पड़ सकता है इसको लेकर एक विश्लेषण:
हिंदूवादी नेता की छवि बनाने में कामयाब हो गए गगन काम्बोज
—————————————
बीते कुछ दिन पूर्व भाजपा पार्षद गांधार अग्रवाल, मनसा देवी समिति के विकास शर्मा खुट्टू व युवा नेता या यूं कहें काशीपुर के बेटे काशीपुर के लाल के नाम से जाने पहचाने जाने वाले गगन काम्बोज नें बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में एक ध्वज यात्रा निकालने का निर्णय लिया था। समय स्थान व तिथि तय होते ही इस निर्णय के बाद क्षेत्र के लोग उनकी इस मुहिम से जुड़ते गए और देखते ही देखते सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक यह यात्रा सुर्खियों में आ गई। खुद आयोजको को यह उम्मीद नही रही होगी कि यह यात्रा इतना विशाल रूप ले लेगी। यात्रा में काशीपुर के ही नही अपितु आसपास के कई दिग्गज नेता समेत भारी संख्या में महिलाए, बुजुर्ग व बच्चे पहुँचे। यात्रा किले से शुरू हुई तो लोग घरों से निकल कर यात्रा में शामिल होने के लिये पहुँचने लगे। जय श्री राम के नारों से काशीपुर गुंजायमान हो गया। ध्वज यात्रा ऐतिहासिक यात्रा बन गई और इस यात्रा के साथ ही गगन काम्बोज जो कि पूर्व विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट से चुनाव लड़ने के उपरांत पार्टी को बाय बाय कह चुके थे अपनी छवि जनता के बीच एक हिंदूवादी नेता के रूप में बनाने में कामयाब हो गए।
जनप्रतिनिधियों नें नही दिखाई दिलचस्पी
इस ऐतिहासिक ध्वज यात्रा में भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी के बीच राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों, धार्मिक संगठनों, सामाजिक संगठनों, व्यापारी संगठनों से जुड़े लोगों ने शिरकत की, माँ बाल सुंदरी देवी मंदिर के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री, भाजपा नेता पूर्व सांसद बलराज पासी, पीसीयू अध्यक्ष राम मेहरोत्रा, दीपक बाली, कांग्रेस नेता संजय चतुर्वेदी, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री रवि पाल, छात्र संघ अध्यक्ष गुरकीरत सिंह भुल्लर, भाजपा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष रजत सिद्दु व अभिषेक गोयल, व्यापारी नेता दीपक वर्मा, जतिन नरूला, कायस्थ सभा के अध्यक्ष गौरव सक्सेना, पार्षद राजकुमार सेठी, संदीप चौधरी मोनू, विहिप नेता यशपाल राजहंस, राजीव परनामी समेत भारी संख्या में प्रमुख लोग मौजूद रहे। जबकि विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर ऊषा चौधरी, ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप यात्रा में नही दिखाई दिए।
आगामी चुनावों में दिख सकता है असर
काशीपुर की इस ऐतिहासिक ध्वज यात्रा की गूंज राजधानी देहरादून की गलियों में भी सुनाई दी। यात्रा की ऐतिहासिक सफलता से जहाँ भाजपाई गदगद नजर आए तो कई ऐसे चेहरे भी प्रसन्न नजर आए जो इस यात्रा के जरिये अपने भविष्य की राजनीति को मजबूत मान रहे है। इतनी भारी संख्या में सनातन प्रेमियों के जुड़ने से साफ है कि आगामी चुनावों में यह यात्रा असर डाल सकती है।
स्कूल बैग हाथ मे लिये यात्रा में शामिल हुए स्कूली बच्चे
ध्वज यात्रा को लेकर स्कूली बच्चों का क्रेज अलग ही दिखाई दे रहा था नगर के एक इंटर कॉलेज के बच्चे पीठ पर बैग लिए स्कूली ड्रेस में जय श्री राम के उदघोष करते नजर आए।
ठंड के बाबजूद अर्द्ध नग्न शरीर पर लिखवाया जय श्री राम
ध्वज यात्रा में कुछ युवा अपने अर्धनग्न शरीर पर जय श्री राम लिखकर व हाथ मे गदा लिये अलग ही नजर आ रहे थे। हर कोई उनके जोश को देखकर कायल था।
भजनों के बीच महिलाएं भी जमकर थिरकी
ध्वज यात्रा में महिलाओं की भागीदारी भी बड़ी संख्या में रही इस बीच महिलाएं न सिर्फ भजनों पर थिरकती नजर आई बल्कि नारों का उदघोष करती हुई दिखी