
काशीपुर ( काशीभूमि ब्यूरो)। बीती रात्रि ठाकुरद्वारा के शिवनगर के रहने वाले सुनील की काशीपुर के आरओबी पर सड़क दुर्घटना में हुई मौत नें सभी को झकझोर कर रख दिया। साथ ही आरओबी को लेकर एक बार फिर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। क्षेत्र के लोगों द्वारा बार बार आरओबी के कारण हो रही दुर्घटनाओं को लेकर पुलिस व प्रशासन का न चेतना एक बड़ा सवाल पैदा कर रहा है । यहाँ बता दें कि काशीपुर नगर के बीचों बीच स्टेशन रोड से रामनगर रोड तक बने आरओबी को शुरू हुए काफी समय हो गया है। यह आरओबी जब से शुरु हुआ है तब से लेकर आज तक रोजाना किसी न किसी दुर्घटना का सामना इस आरओबी पर लोगों को करना पड़ रहा है। एक ओर जहां इस आरओबी के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर नही बनने से वाहन तीव्र गति से आरओबी पर चढ़ते व उतरते है और दुर्घटना कर बैठते है इतना ही नही आरओबी में पथ प्रकाश व्यवस्था न होना भी दुर्घटना का कारण बन रही है तो वही रामनगर रोड की तरफ आरओबी के किनारे बस आदि खड़ी हो जाती है जिससे वाहन चालक को सामने से आते वाहन नही दिख पाते और दुर्घटना घट जाती है। सबसे ज्यादा दिक्कत स्टेशन रोड की तरफ आरओबी के उतरने वाले मार्ग पर घटती है, इस तरफ आरओबी समाप्त होते ही राधे श्याम बिल्डिंग के अंदर से आने जाने वाले वाहन आरओबी से उतरने वाले वाहनों से टकरा जाते है। रोजाना ही छोटी या बड़ी दुर्घटना घटना आम बात हो गई है ऐसे में पुलिस या प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।