अग्र समाज की महिलाओं नें धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस व बसन्त पंचमी का पर्व

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा (महिला शाखा) द्वारा आज गणतंत्र दिवस व बसन्त पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया। इस दौरान बोलते हुए शाखा की प्रदेश अध्यक्ष एड प्रियंका अग्रवाल नें कहा कि जो सपना हमारे अमर शहीदो ने संजोया था उसको पूरा करने के लिए हम अग्रसर रहे तथा अपने कर्तव्यो एवं दायित्वो को ईमानदारी से निभाये, यही अमर शहीदो को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान अग्र समाज की महिलाओं ने एक दूसरे को बसन्त पंचमी की शुभकामनाएं दी। इस दौरान आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को गजक चॉकलेट आदि वितरित किया गया।इस मौके पर रश्मि मित्तल, भावना अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल, चारु अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, भावना, ज्योति, निधि आदि शामिल रहे।