काशीपुर के चिकित्सक दम्पत्ति का यह वीडियो हुआ वायरल, जानिये क्या है मामला, देखिये वीडियो

 

काशीपुर (काशीभूमि)। आज गणतंत्र दिवस के मौके पर जब काशीपुर के प्रसिद्ध सहोता अस्पताल के एमडी व प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रवि सहोता अपनी चिकित्सक पत्नी डॉ नवप्रीत कौर के साथ बाइक पर सवार होकर लोगो को यातायात नियमो का पालन करने के लिये जागरूक करने निकले तो लोग इस चिकित्सक दम्पत्ति की तारीफ किये बिना नही रह सके. और देखते ही देखते चिकित्सक दंपति का बाइक चलाते वीडियो सुर्खियां बटोरने लगा।  दरअसल आज सहोता अस्पताल व मेहरोत्रा एंटरप्राइजेज के संयुक्त तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन कर लोगो को जागरूक किया गया साथ ही बाइक रैली निकाल कर लोगो को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गई। डॉ रवि सहोता ने क्षेत्र के लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी है।