
काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़ा विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जहां एक वर्ग उनका विरोध कर रहा है तो वहीं दूसरा उनके समर्थन में उतर गया है. वहीं सोशल मीडिया से लेकर टेलीविजन चैनलों में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है. बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में काशीपुर के सनातन धर्म से जुड़े लोग खासकर युवा उतर आए है। उनके समर्थन में आगामी 28 जनवरी को काशीपुर में मोहल्ला किला से विशाल ध्वजा यात्रा निकाले जाने का निर्णय लिया गया है। इस ध्वजा यात्रा को सोशल मीडिया में भारी समर्थन मिल रहा है। युवा नेता गगन काम्बोज, माँ बाल सुंदरी देवी मन्दिर के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री, माँ मनसा देवी समिति के विकास शर्मा खुट्टू ,पार्षद गांधार अग्रवाल समेत भारी संख्या में लोग बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में मुहिम चलाये हुए है। श्री बागेश्वर धाम सरकार समर्थक द्वारा आयोजित यह विशाल ध्वजा यात्रा मोहल्ला किला से मुख्य बाजार होते हुए रामलीला मैदान में आकर समाप्त होगी।