काशीपुर पर नजर, अब नहीं बच सकेंगे कही भी पुलिस की तीसरी आंख से… जानिए काशीपुर पुलिस के इस नए कंट्रोल रूम के बारे में

काशीपुर ( काशीभूमि ब्यूरो)। काशीपुर में पहचानी जा सकेगी ऐसी हर वह हरकत, जो कानून की नजर में गैर वाजिब है। जी हां, काशीपुर की निगरानी और नियंत्रण के लिए शहर के हर चौक चौराहों और संवेदनशील जगहों को सीसी कैमरे से लैस किया जा रहा है। अब हर समय काशीपुर पुलिस की सामान्य ही नहीं, अवांछित गतिविधियों पर भी नजर रहेगी। अपराधों का आंकड़ा जिस तरह बढ़त ले रहा है, उसे देखते हुए शहर का कोना- कोना तीसरी आंख की जद में लेने का काम पूरी गंभीरता से चालू हो चुका है। संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान के बाद शहर प्रवेश और निर्गम के सभी रास्तों को भी पूरी तरह कवर किया जा रहा है। क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए अब काशीपुर पुलिस ने एक आधुनिक कन्ट्रोल रूम तैयार किया है। इस सिटी कन्ट्रोल रूम को एसपी सिटी कार्यालय में स्थापित किया गया है। आज एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने कन्ट्रोल रूम में जाकर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरे नगर क्षेत्र की जानकारी ली। यहाँ बता दें कि काशीपुर के हर मार्ग व अधिकतर संवेदन शील स्थानों पर काशीपुर पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इन सभी कैमरों को पुलिस द्वारा कन्ट्रोल रुम से संचालित किया जा रहा है

स्थानीय नागरिकों नें भी किया सहयोग

काशीपुर पुलिस की इस मुहिम में स्थानीय नागरिकों का भी सहयोग मिल रहा है। लोग इन कैमरों को 24 घण्टे सुचारू रूप से चलाने हेतु अपने प्रतिष्ठान अथवा घर से जैनरेटर या इन्वर्टर से जोड़ रहे है।

तीसरी आंख पुलिस के लिये हुई है मददगार साबित

पूर्व में हुए कई अपराधों को काशीपुर पुलिस इसी तीसरी आंख की मदद से बेनकाब कर पाई है यही वजह है कि अब पुलिस पूरे नगर को सीसीटीवी कैमरे की नजर में रखने के लिये कार्य कर रही है। अब चाहें कुंडेश्वरी मार्ग हो या चीमा चौराहा, रामनगर रोड हो या बाजपुर रोड, टांडा तिराहा हो या अलिंगज मार्ग, या फिर मुरादाबाद रोड हर जगह को कवर किया जा रहा है।
इसके साथ ही आधुनिक कन्ट्रोल रूम में बड़ी स्क्रीन पर सभी कैमरे 24 घण्टे ऑन लाइन रहेंगे।