काशीपुर में रिलीज से पहले ही ” पठान” की दहाड़, एडवांस में बिक गए टिकट, कल के शो हाउसफुल

काशीपुर ( काशीभूमि ब्यूरो)। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान कल यानी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है “बायकाट ट्रेंड के बावजूद काशीपुर में पठान को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है काशीपुर के आर आर स्क्वायर मॉल स्थित एसआरएस सिनेमा हॉल में आगामी दिनों के एडवांस में ही बुकिंग शुरू हो चुकी है एसआरएस सिनेमा मॉल के स्वामी कुशाग्र मेहरोत्रा ने बताया कि फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है। पठान फ़िल्म का इस कदर क्रेज है कि लोग आगामी दिनों के टिकट बुक कराने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कल 25 जनवरी को फिल्म की रिलीज के साथ ही सभी शो के टिकट बुक हो चुके हैं। कल प्रथम शो में एसआरएस सिनेमा द्वारा एक ओपनिंग कार्यक्रम रखा गया है।