
काशीपुर। दिल्ली में जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव का अग्रणी सामाजिक संस्था क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर (रजिस्टर्ड) नें कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आरोपियों के ख़िलाफ़ कठोरतम कार्यवाही की मांग की है।प्रेस को जारी विज्ञप्ति में संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक सुखदेव सिंह नामधारी एवं प्रदेशाध्यक्ष चौधरी विक्की सौदा नें कहा है कि बीते रोज हुई घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। चौधरी विक्की सौदा ने लोगो से सद्भावना बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इसकी तत्काल जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। उन्होंने जहांगीरपुरी की घटना को दुखद बताते हुए कहा है कि कुछ नफरती लोग माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. किसी के उकसावे में न आएं. नफरत का जवाब हमें मुहब्बत से देना है. हम सब एक हैं और एकता ही हमारी ताकत है।