लगभग 57 वर्ष बाद काशीपुर के प्रथम विधायक की प्रतिमा को मिला स्थान, एनडी तिवारी की प्रतिमा लगाए जाने की भी है मांग ( पढ़िये विशेष रिपोर्ट)

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। आज यानी 22 जनवरी 2023 का दिन काशीपुर के इतिहास में स्वर्णिम अक्षर में लिखा जाएगा, काशीपुर के प्रथम विधायक या यूं कहें कि काशीपुर की राजनीति के पुरोधा स्व लक्ष्मण दत्त भट्ट जी की मूर्ति को आखिरकार काशीपुर में उन्ही के नाम से बने स्व लक्ष्मण दत्त भट्ट चिकित्सालय में स्थान मिल गया। वो भी उनके इस दुनिया से जाने के लगभग 5 दशक से भी ज्यादा समय के बाद। आज उनकी मूर्ति का अनावरण चिकित्सालय में किया गया। स्व लक्ष्मण दत्त भट्ट काशीपुर के प्रथम विधायक थे। मोहल्ला खालसा निवासी स्व भट्ट 1952 में काशीपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और जीते उसके उपरांत पुनः 1957 में वह काशीपुर के विधायक बने। स्व भट्ट ने अपने कार्यकाल के दौरान काशीपुर में एक उप चिकित्सालय की स्थापना की। 1966 में उनके निधन के बाद इसी चिकित्सालय का नाम उनके नाम पर रखा गया। आज इतने दशक बाद उनकी प्रतिमा को राजकीय चिकित्सालय में स्थान मिला। स्व भट्ट के बाद 1969 में पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्व नारायण दत्त तिवारी को काशीपुर का विधायक बनने का मौका मिला। काशीपुर सीट एनडी तिवारी की परंपरागत सीट रही है उनके कार्यकाल के दौरान जहां काशीपुर को एक औधोगिक नगरी के रूप में पहचान मिली तो वही उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए काशीपुर में अनेकों विकास कार्य कराए। लेकिन आज तक किसी भी स्थान पर उनकी प्रतिमा नही लगना स्थानीय लोगों को सालता रहा है। गुड़िया परिवार के साथ ही विभिन्न संगठन उनकी प्रतिमा को नगर के किसी स्थान पर लगाये जाने की मांग करते रहते है । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विमल गुड़िया बताते है कि वह इस मांग को लेकर मेयर ऊषा चौधरी से मिले है । देखना होगा कि उनकी मांग कब तक पूरी हो पाएगी।