
काशीपुर ( काशीभूमि ब्यूरो)। भाजपा के संगठनात्मक जिले काशीपुर में जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा द्वारा मंडल अध्यक्षों की घोषणा के बाद आज मंडी गेस्ट हाउस में सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान जिला प्रभारी सुरेश भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आगामी वर्ष व वर्तमान वर्ष चुनावी वर्ष है ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर लगना होगा, उन्होंने कहा कि वह सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को अपनी शुभकामनाएं देते है। जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा नें कहा कि पूरे जिले में अधिकतर युवाओं को कमान दी गई है। सभी से अपेक्षा है कि वह केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की धामी सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुचाने का प्रयास करेंगे।इस मौके पर प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र सिंह, मेयर ऊषा चौधरी, राम मेहरोत्रा, आशीष गुप्ता, सीमा चौहान, गुरबख्श बग्गा,रवि पाल, मोहन बिष्ट, हुकुम सिंह, सर्वजीत सिंह, पुष्कर बिष्ट, डॉ गिरीश तिवारी, जेएस नरूला, ईश्वर गुप्ता, मनोज जग्गा, मनोज पाल, बबलू चौधरी, सुदेश चौहान, लवीश अरोरा, विपिन अरोरा, कमल चौहान, अमित नारंग, राधा चौहान, पूजा मित्तल, विनीत चौधरी, सीमा सरकार, इंतजार हुसैन, कविता यादव, सचिन बाठला, सुरेश सैनी, प्रशांत पंडित, आकाश काम्बोज, मोनू चौधरी आदि मौजूद रहे।