थैलेसीमिया मरीजों के लिए भगवान साबित होगा कल होने वाला स्वैच्छिक रक्तदान,खालसा फाउंडेशन का सराहनीय प्रयास

 

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। थैलेसीमिया बच्चों व जरूरतमंदों की मदद करने के लिए काशीपुर का सामाजिक संगठन खालसा फाउंडेशन आगे आया है। आगामी 21 जनवरी को(कल) खालसा फाउंडेशन से जुड़े सदस्य व अन्य लोग कल लगने वाले रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ भागीदारी करेंगे। यह रक्तदान शिविर गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में सुबह दस बजे से आयोजित किया जाएगा। खालसा फाउंडेशन हमेशा ही सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भागीदारी करता है। इसी क्रम में फाउंडेशन द्वारा कल एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। फाउंडेशन के सदस्य जगमोहन सिंह बंटी नें रक्त की कमी को ध्यान में रखते आमजन से अपील की है कि इस मुश्किल घड़ी में थैलेसीमिया बच्चों व जरूरतमंदों की मदद करने के लिए रक्तदान शिविर में आकर रक्तदान करें।