
काशीपुर(काशीभूमि ब्यूरो)। भगवान हनुमान का जन्मोत्सव शनिवार को काशीपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया। प्राचीन माँ मनसा देवी मंदिर में भगवान हनुमान की आरती उतारकर विशेष पूजन किया गया। इस अवसर पर सुंदरकांड का पाठ का आयोजन कर प्रसाद वितरण भी किया गया। भारी संख्या मे मौजूद महिला भक्तों ने भजन भी गाये। इस दौरान ममता अग्रवाल, कुन्ती शर्मा, ममता शर्मा, सोनी जोशी, निधि शर्मा, उमा अग्रवाल, उमा भारती, रेखा शर्मा, रेनू अग्रवाल आदि शामिल रहे।