क्लीन एन्ड ग्रीन फाउंडेशन ने धूमधाम से मनाया श्री हनुमान महोत्सव, पौधों का किया वितरण

काशीपुर(काशीभूमि ब्यूरो)। क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन, काशीपुर द्वारा आज श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में औषधीय पौधों जैसे इंसुलिन, अशोक की छाल, करी पत्ता, रामा तुलसी आदि का वितरण किया गया। फाउंडेशन द्वारा पौधों का वितरण श्री द्रोण सागर तीर्थ काशीपुर पर किया गया।
पौधों के वितरण से पूर्व श्री हनुमान भगवान जी का जन्मोत्सव मनाया गया, इस दौरान लड्डू का भोग, हनुमान चालीसा एवं आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
इसके उपरांत उपस्थित सदस्यों एवं आगंतुकों को औषधीय पौधों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष सर्वेश बंसल  ने सभी से हरियाली बनाए रखने एवं पौधों के रोपण के विषय में अपील करी। संस्था के उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने संस्था का उद्देश बताते हुए कहा की जनता को स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं हरियाली के प्रति जागरूक रहना चाहिए, संस्था पौध वितरण पौध रोपण एवं अन्य माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाती रहती है। नूपुर गुप्ता  ने अपने संबोधन में इंसुलिन के पौधे पर प्रकाश डालते हुए कहा की इसके पत्ते की चटनी 15 दिन तक लेने से मधुमेह की बीमारी में काफी आराम मिलता है। अर्जुन की छाल के कोमल पत्ते के सेवन से हृदय का घबराना कम होता है।कार्यक्रम के अंत में  शशिकांत गुप्ता ने सभी का धन्यवाद प्रेषित किया । आयोजन में मनोज डोबरियाल , एस सी जोशी आरसी त्रिपाठी , अशोक चावला, आनमोल अग्रवाल विष्णु गोस्वामी श्रीमती गीता चौहान  अपूर्व मेहरोत्रा,  दर्वेश्वर प्रसाद,  उपदेश कुमार ,  मुकुल बंसल, आभा बंसल, सिमरन, शिति गुप्ता, पंडित दर्वेश्वर प्रसाद आदि उपस्थित रहे सभी ने पर्यावरण के संरक्षण के प्रति अपनी भागीदारी निभाने का संकल्प लिया