
काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। काशीपुर के मुख्य बाजार व रतन सिनेमा मार्ग (स्व सत्येंद्र चन्द्र गुड़िया मार्ग ) पर जल्द ही अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होने जा रहा है। मुख्य नगर आयुक्त विवेक रॉय नें बताया कि मोहल्ला रहमखानी निवासी मनोज कौशिक द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में दिए गए अनुरोध पत्र के उपरांत माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में जल्द ही मुख्य बाजार मार्ग व रतन सिनेमा मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। मुख्य नगर आयुक्त नें कहा कि जिन लोगों ने भी इन मार्गो पर अतिक्रमण किया हुआ है वह अभियान से पूर्व ही स्वयं अतिक्रमण हटा लें।