कल तक साथ मे चाय की चुस्कियां अब बढ़ गई दूरियां, काशीपुर के दो बड़े भाजपा नेताओं के बीच बनी इस राजनीतिक खाई को क्या पाट पाएंगे गुंजन, पढ़िये विशेष…..

 

काशीपुर ( काशीभूमि ब्यूरो)। काशीपुर भाजपा में विधानसभा चुनाव के दौरान उभरे आपसी मतभेद लगातार बढ़ते जा रहे है। विधानसभा में मिली जीत के बाबजूद पार्टी के दो बड़े स्थानीय नेताओं के बीच चल रही अंतर्कलह अब पार्टी कार्यक्रमो में भी खुलकर सामने आने लगी है। स्थिति यहां तक आ पहुँची है कि आज नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा के स्वागत को दोनों नेताओं ने अपने अपने स्थान पर कराकर यह दिखाने का प्रयास किया कि किसके पास भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ है। भले ही भाजपा के द्वारा इस अंतर्कलह को देखते हुए डेमेज कंट्रोल कर एक कार्यक्रम को नगर व दूसरे को ग्रामीण भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम बताया गया लेकिन सच्चाई छिप नही पाई। बीते चुनावों तक एक दूसरे के संग बैठकर चाय की चुस्कियों का आनन्द लेने वाले इन दोनों नेताओं के मध्य इस कदर दूरियां बढ़ गई है कि एक दूसरे की फ़ोटो को अपने अपने बैनर में स्थान देना भी यह उचित नही समझ रहे। ऐसे में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा के सामने आगामी चुनावों की चुनोतियाँ के साथ काशीपुर भाजपा में बढ़ रही अंतर्कलह को भी समाप्त करना एक बड़ी चुनोती होगा।