
⭕चित्रकला में प्रथम जिया अयान, द्वितीय शौर्य व तृतीय उजैव
⭕निबंध प्रतियोगिता में प्रथम शौर्य, द्वितीय ज्योति रानी, तृतीय पलक कश्यप
काशीपुर ( काशीभूमि ब्यूरो)। भारत विकास परिषद काशीपुर द्वारा अम्बेडकर जयंती के अबसर पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर के बालक बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा किया। सभी का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ सदस्यों द्वारा मां सरस्वती, भारतमाता, विवेकानंद जी एवं अम्बेडकर जी को दीप प्रज्जवन व श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया। इसके बाद विद्यालय की बहिनों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रान्तीय सयोंजक आशीष गोयल ने उद्बोधन किया। परिषद ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। बच्चों के प्रोत्साहन के लिए परिषद के रीजनल सचिव अजय अग्रवाल, प्रान्तीय सयोंजक आशीष गोयल, अध्यक्ष प्रियांशु बंसल, सचिव सचिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, राहुल पैगिया, सुमित शंकर अगवाल आदि सदस्य मौजूद थे।