
काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। काशीपुर में कांग्रेस की करारी हार के बाद लगातार कांग्रेस के स्थानीय नेताओं की नाराजगी व कई के इस्तीफे की खबर के बाद एकाएक कांग्रेस नेत्री व पूर्व सांसद स्व सत्येंद्र चन्द्र गुड़िया की सुपुत्री डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय के भाजपा में जाने की खबर से हलचल मची हुई है। आज इन्ही खबरों के बीच दीपिका गुड़िया आत्रेय नें इन खबरों को अफवाह करार देते हुए साफ कर दिया कि वह कांग्रेस की समर्पित कार्यकर्ता है। भाजपा व किसी अन्य पार्टी में जाने का वह व उनका परिवार कभी सोच ही नही सकता। उन्होंने कहा कि वह इस खबर से स्वयं बहुत व्यथित है। उन्होंने कहा कि उनके पिता स्व सत्येंद्र चन्द्र गुड़िया नें कॉंग्रेस पार्टी को अपनी कड़ी मेहनत व लगन से सींचा है। वह उन्ही के आदर्शों पर चलकर पार्टी के लिये हमेशा कार्य करती रही है। दीपिका गुड़िया आत्रेय नें कहा कि कुछ लोग उनकी राजनीतिक छवि धूमिल करने के उद्देश्य से इस तरह की अफवाह उड़ा रहे है जो पूरी तरह निराधार है।