
काशीपुर ( काशीभूमि ब्यूरो) कोरोना की महामारी हर दिन बढ़ता जा रहा काम का दबाव और बढ़ते स्ट्रेस के बीच चैन की नींद ले पाना लगभग नामुमकिन हो गया है. लेकिन एक व्यस्त दिन के बाद, सुकून के कुछ पल काफी जरुरी है. दर्शकों की इस जरुरत का ख्याल रखने के लिए सोनी सब टीवी (Sony Sab Tv) एक नया शो शुरू हुआ है इस शो का नाम है ‘गुडनाइट इंडिया’ (Godnight India).। 31 जनवरी से शुरू हुए इस शो में के आने वाले एपिसोड में जाने माने हास्यकवि शरीफ भारती भी नजर आएंगे। काशीभूमि से वार्ता में उन्होंने बताया कि उनकी शूटिंग मुंबई पर पूरी हो चुकी है जल्द ही इसका प्रसारण होगा।जाने-माने स्टैंड-अप परफॉर्मर अमित टंडन और मशहूर टीवी अभिनेत्री जिया शंकर द्वारा ‘गुडनाइट इंडिया’ होस्ट किया जा रहा है.। इस हास्य कार्यक्रम में आजकल के कुछ मुद्दों और संबंधित विषयों पर जाने-माने कलाकारों की गुदगुदा देने वाली परफॉर्मेंस की एक सीरीज पेश करेगा. होस्ट द्वारा पेश किये गए प्रत्येक एपिसोड थीम के आधार पर, शो में टैलेंटड हास्य कलाकारों का सेट या हास्य कविताओं का प्रदर्शन करेंगे, जिसमें हाजिरजवाबी, हास्य और व्यंग्य का एक अच्छा मिश्रण दिखाया जायेगा।