नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव पर हमले से कांग्रेस में नाराजगी, हरदा नें सीएम धामी से की यह मांग

देहरादून। (काशीभूमि ब्यूरो) नैनीताल के पूर्व विधायक और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के पुत्र संजीव आर्य पर बीते रोज हुए हमले से कांग्रेस में काफी नाराजगी है। कांग्रेस ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से इस मामले की जांच और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि राज्य के होनहार नेता और नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव पर घातक हमला और हमलावर के पास घातक प्रहार करने वाला औजार पाये जाने के समाचार के बाद मैं बहुत चिंतित हूं। सार्वजनिक जीवन के लोगों की सुरक्षा, राज्य का दायित्व है। रावत ने कहा कि काशीपुर में चुनाव से पहले खुद वो भी इसी प्रकार के घातक हमले का शिकार होते होते बचे। बाजपुर में संजीव के पिता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पर भी हमला हो चुका है। राज्य में राजनीतिक विरोधियों के प्रति असहिष्णुता का वातावरण व रवैया चिंताजनक है। मुख्यमंत्री को स्वयं हस्तक्षेप कर पुलिस प्रशासन को आवश्यक निर्देश देने चाहिए ताकि राज्य में सौहार्द का वातावरण बन सके।