
काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। रियल स्टेट कारोबारी से राजनीति में आये काशीपुर निवासी दीपक बाली को अभी राजनीति की एबीसीडी पढ़ते हुए ज्यादा समय नही हुआ है। दो वर्ष पूर्व आम आदमी पार्टी से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले दीपक बाली जब विधानसभा का चुनाव हारे तो काशीपुर के राजनीतिज्ञों नें कयास लगाना शुरू कर दिया था कि दीपक राजनीति में फ्लॉप हो गए है। परंतु चुनाव के कुछ दिन बाद ही दीपक नें राजनीति की विसात पर बड़ा उलटफेर करते हुए एकाएक सीधे आप के प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी हथिया कर यह सिद्ध कर दिया कि राजनीति के इस दीपक में अभी दम है। दीपक अभी इस पद पर बैठकर राजनीति की प्रदेश स्तरीय पारी खेल ही रहे थे कि प्रदेश में भाजपा के मुखिया बने पुष्कर सिंह धामी नें उन्हें भाजपा में शामिल करा सब को चौका दिया। एकाएक भाजपा में शामिल होने के बाद दीपक प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बन गए। पिथौरागढ़ से लेकर जसपुर और रुड़की से लेकर उत्तरकाशी तक उनके नाम की चर्चा राजनीतिक गलियारों में होने लगी। सब यह जानने के इक्छुक नजर आए कि आखिर कौन है यह दीपक बाली। भाजपा में आने के बाद दीपक नें राजनीति की पिच पर अपनी बल्लेबाजी को बदल दिया। आप मे रहकर आक्रामक राजनीतिक बल्लेबाजी करने वाले दीपक वाली अब शांत तरीके से राजनीति करते नजर आए। इस बीच स्थानीय भाजपा में दीपक की एंट्री को काशीपुर को कुछ नेता नही पचा पाए, वह भली भांति जानते थे कि दीपक उनकी पार्टी में उनके लिए चुनौती बन सकता है, यही वजह रही कि दीपक को स्थानीय स्तर पर पार्टी में दरकिनार किया जाने लगा। दीपक नें भी इस सबको भांपते हुए प्रदेश स्तर पर अपनी पैठ बनानी शुरू कर दी। आज दीपक बाली मुख्यमंत्री पुष्कर, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ ही भाजपा के दिग्गज नेताओं के बीच अपनी गहरी पैठ बना चुके है। इसका एक उदाहरण बीते रोज देहरादून में काबीना मंत्री गणेश भट्ट द्वारा आयोजित एक परिवारक कार्यक्रम में देखने को मिला, इस पारिवारिक कार्यक्रम में बहुत सीमित लोगों को आमंत्रित किया गया था। स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट काफी देर तक इस कार्यक्रम में रुके। तो वही दीपक बाली भी इस कार्यक्रम में सभी के साथ नजर आए। ऐसे कितने ही बाकये है जो यह सिद्ध करते है कि दीपक बाली पार्टी में प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब होते जा रहे है। साथ ही स्थानीय भाजपा नेताओं के लिये एक बड़ी चुनौती भी। भविष्य में निकाय चुनाव होने है ऐसे में दीपक काशीपुर की राजनीति में बड़ा उलटफेर कर सकते है।