भारत विकास परिषद का ” उमंग” करवाचौथ व दीवाली मेला कल, जानिए क्या क्या है आपके लिये इस बार…..

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो) गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत विकास परिषद काशीपुर के रामलीला मैदान में एक दिवसीय करवाचौथ व दीवाली मेले का आयोजन करने जा रहा है। भारत विकास परिषद का उमंग के नाम से होने जा रहा यह मेला कल रामलीला मैदान में आयोजित होगा। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रियांशु बंसल व सचिव सचिन अग्रवाल ( सीए) नें संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले का उद्देश्य जहाँ समाज की महिलाओं को एक ऐसा स्थान देना है जहां वह बैठकर कन्याओं के हाथों से मेहंदी लगवा सकेंगी तो वही करवाचौथ से एक दिन पूर्व ही देश के विभिन्न राज्यों से आये स्टालों पर दीपावली की खरीद भी कर सकेंगी। मेले की महिला संयोजिका सुरभि बंसल नें बताया कि मेले में महिलाओं की रुचि को ध्यान में रखते हुए जहाँ खाने पीने के स्टाल लगाए गए है तो वही करवाचौथ हेतु सुंदर सुंदर चूड़ियां, ड्रेस मेटेरियल, सजावट के सामान, पर्स, ज्वैलरी, के साथ ही रोजमर्रा में प्रयोग आने वाली वस्तुओं आदि के स्टाल लगेंगे। यहाँ बता दें कि भारत विकास परिषद के द्वारा आयोजित इस मेले का महिलाओं को वर्ष भर इंतजार रहता है। इस वर्ष भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए भारत विकास परिषद द्वारा विशेष इंतजाम किए हुए है।