
काशीपुर ( काशीभूमि ब्यूरो)। आगामी 18 अप्रैल को काशीपुर में आयोजित एक विवाह समारोह प्रीतिभोज आयोजन के दौरान देश की विभिन्न राजनीतिक हस्तियां शिरकत करने जा रही है। दरअसल भाजपा के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश जी के भतीजे का विवाह प्रीतिभोज कार्यक्रम बाजपुर रोड स्थित गौतमी हाइट्स होटल में है। इस कार्यक्रम में देश की कई राजनीतिक हस्तियां शिरकत करेंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सहित कई केंद्रीय मंत्रियों व राजनीतिक हस्तियों के आने की संभावना है। उधर वीआईपी नेताओ के आगमन को लेकर प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है।