नैनी पेपर्स लिमिटेड में साप्ताहिक राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस का आयोजन

 

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। नैनी पेपर्स लिमिटेड के संरक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस के अवसर पर कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं भविष्य में शून्य घटनाओं को मद्देनजर साप्ताहिक सेवा दिवस का आयोजन आज दिनांक 14 अप्रैल से आगामी 22 अप्रैल तक किया जा रहा है। आज से शुरू हुए इस सप्ताह कार्यक्रम में पूर्व के अग्निशमन से प्रभावित शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान संरक्षा अधिकारी जे एस राजपूत द्वारा पूर्व में घटित दुर्घटनाओं की जानकारी देकर कंपनी के कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक एवं सचेत किया गया। इस दौरान कंपनी के तकनीकी निदेशक मुकेश त्यागी द्वारा कंपनी के सुरक्षा उपकरणों के बेहतर इस्तेमाल एवं उनके प्रशिक्षण पर बल दिया गया। इस मौके पर कंपनी के प्रबंध निदेशक पवन अग्रवाल द्वारा समस्त कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की सतत एवं प्रभावी रूप से सुरक्षा के प्रति संवेदनशील रहने के संकल्प को भी दोहराया गया। इस अवसर पर अग्निशमन यंत्रों की एक प्रदर्शनी लगाकर कर्मचारियों को व्यावहारिक रूप से प्रशिक्षित भी किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य अग्नि सुरक्षा सीखें, उत्पादकता बढ़ाएं रहा है । इसमें कंपनी के हर वर्ग के कर्मचारियों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।