तेलंगाना से 18 माह से लापता मानसिक रोगी पहुँच गया कुंडेश्वरी , काशीपुर पुलिस की सूझबूझ से मिला अपने परिजनों से, पढ़िये काशीपुर पुलिस के सराहनीय कार्य को

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। 18 महीने पूर्व तेलंगाना प्रदेश से मानसिक रूप से कमजोर गुमशुदा व्यक्ति काशीपुर पहुँच गया। स्थानीय पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए उसे परिजनों से मिलवा दिया। परिजनों ने काशीपुर पुलिस का धन्यवाद दिया है । दरअसल बीती 3 सितंबर की रात्रि में एक कॉलर द्वारा कोतवाली काशीपुर क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम रमपुरा मैं किसी संदिग्ध व्यक्ति के घूमने की सूचना चौकी प्रभारी कुंडेश्वरी उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह को दी। उक्त सूचना पर कार्रवाई हेतु रात्रि चीता मोबाइल में नियुक्त कांस्टेबल किशोर कुमार और कांस्टेबल हरि सिंह को निर्देशित किया गया जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रहे व्यक्ति को पूछताछ हेतु चौकी कुंडेश्वरी ले आये। उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर लग रहा था और काफी पूछताछ पर भी भी कोई जानकारी नहीं दे पा रहा था। काशीपुर पुलिस नही समझ पा रही थी कि कैसे पता लगाया जाए कि उक्त व्यक्ति कौन है और कहां से आया है, इसी दौरान स्थानीय पुलिस ने अपना एक और प्रयास करते हुए उसे लिखने हेतु कागज और पेन दिया गया तो उपरोक्त व्यक्ति द्वारा अंग्रेजी भाषा में अपना नाम व पता लिखा उसके मुताबिक उसका नाम निम्ममला अशोक कुमार था जो कि तेलंगाना प्रदेश के पेड़ापल्ली का रहने वाला था। स्थानीय पुलिस को यह जानकारी मिलते ही उन्होंने गूगल की मदद से उक्त स्थान की पुलिस से सम्पर्क किया और साथ ही उक्त व्यक्ति का फोटो और उसके द्वारा लिखे गए एड्रेस को व्हाट्सएप किया गया तो जानकारी प्राप्त हुई की उक्त व्यक्ति लगभग 18 माह पहले यानी 4 अप्रैल 2021 से लापता था जिसकी गुमसुदगी पेड़ापल्ली थाने में दर्ज थी। पेड़ापल्ली के सर्किल इंस्पेक्टर श्रीनिवास को काशीपुर पुलिस ने उसके यहां होने की सूचना दी जिसके बाद पेड़ापल्ली पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति के परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद काशीपुर पहुचने पर कुंडेश्वरी पुलिस द्वारा उपरोक्त गुमशुदा व्यक्ति के परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा और तेलंगाना पुलिस द्वारा उत्तराखंड पुलिस द्वारा की गई सराहनीय प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा और धन्यवाद व्यक्ति किया गया।