
⭕ समाजसेवी गगन कांबोज की रही सराहनीय भूमिका, हो रही जमकर तारीफ
काशीपुर(काशीभूमि ब्यूरो) आखिरकार पति के इलाज के लिये दर दर भटक रही सैफाली को एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह का सहारा मिला जिसके चलते बीते रोज से उसके पति मोनू का इलाज काशीपुर के एक निजी चिकित्सालय में शुरू हो गया। इस पुनीत कार्य मे समाजसेवी गगन काम्बोज की भूमिका सराहनीय रही। दरअसल पति को हुई गम्भीर बीमारी का इलाज कराने के लिये काशीपुर की प्रतापपुर की रहने वाली सैफाली एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के लिये भटक रही थी। आयुष्मान कार्ड होने के बाबजूद भी जब उसे काशीपुर के अस्पतालों से इलाज नही मिल पा रहा था। काशीपुर के कई अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद समाजसेवी गगन काम्बोज के सहयोग से वह सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी जा पहुँची परन्तु वहाँ से भी उसे एम्स जाने की सलाह दे डाली गई। आखिरकार दर दर भटकती महिला अपने पति को लेकर बीती सायं एसडीएम कार्यालय के बाहर बैठ गई। यहाँ बता दें कि सैफाली का पति मोनू दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। बीते लगभग एक माह पूर्व वह गुर्दो की बीमारी से ग्रसित हो गया। जिसके बाद उसे काशीपुर एक निजी चिकित्सालय में लाया गया। सैफाली ने वताया कि उसे अस्पताल ने यह कहकर दूसरे अस्पताल भेज दिया कि उनके अस्पताल में आयुष्मान से तभी इलाज हो पायेगा जब सरकारी अस्पताल से रैफरल हो, उसके बाद महिला काशीपुर के विभिन्न अस्पतालों के चक्कर काटती रही। इसके बाद काशीपुर के समाजसेवी गगन काम्बोज की मदद से वह हल्द्वानी के सुशीला अस्पताल में अपने बीमार पति को लेकर पहुँची परन्तु वहां से भी उसे एम्स जाने की सलाह दे दी गई। दर दर की ठोकर खाने के बाद मजबूर महिला अपने पति को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर बैठ गई। महिला का कहना था कि वह जगह जगह जाकर थक चुकी है। जबकि पति की हालत बिगड़ती जा रही है। वह गरीब है उसके पास खाने के लिये भी पैसे नही है। जबकि दो छोटे बच्चे भी है। एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने तुरंत ही तहसीलदार काशीपुर अक्षय कुमार भट्ट को मौके पर भेजा। तहसीलदार भट्ट ने महिला से जानकारी के बाद एसडीएम अभय प्रताप सिंह को जानकारी दी जिसके बाद एसडीएम ने बिना देर करे काशीपुर के एक निजी चिकित्सालय में वार्ता कर मोनू को इलाज के लिये वहां भेज दिया। जहां उसका इलाज शुरू हो गया है। एसडीएम काशीपुर व समाजसेवी गगन कांबोज की हर कोई सराहना कर रहा है।