
काशीपुर। जसपुर में आयोजित जिला उधम सिंह नगर कराटे चैंपियनशिप 2020 में जिले भर से आये खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस चेम्पियनशिप में काशीपुर निवासी काशवी सहानी नें 25 किलोग्राम भार वर्ग में ब्राउन मेडल व अनाया सहानी नें 18 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है।
इस चेम्पियनशिप में जिलेभर के
80 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें गदरपुर बाजपुर जसपुर काशीपुर किच्छा रुद्रपुर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस चेम्पियनशिप में काशीपुर के वैष्णो मार्शल आर्ट फाइट क्लब के छह खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिंनमे जबजोत नें सिल्वर मेडल (भार वर्ग 15 kg), वैष्णवी तिवारी ने ब्राउन मेडल( भार वर्ग 45 kg), संजीवनी तिवारी नें ब्राउन मेडल (भार वर्ग 25kg), अथर्व अग्रवाल नें ब्राउन मेडल (भार वर्ग 40 kg) तथा काशवी सहानी नें ब्राउन मेडल एवम अनाया सहानी सिल्वर मेडल जीता। एकेडमी के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर काशीपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी नें शुभकामनाएं दी है।